इस पोस्ट में आप एक बहोत ही प्यारा पालतू जानवर ‘about cat in hindi‘ जो की अकसर हमारे घरो में देखा जाता है । लोग बिल्ली को पालना बहोत पसंद करते है, गाव में हर घर में एक बिल्ली जरुर होती है, उनके बारे में बहोत ही जरुरी जानकारी है जो आपको बहोत काम आएगी ।
about cat in hindi
facts about cat in hindi
बिल्ली एक छोटा सा जानवर है और, बहुत ही सुन्दर और प्यारा जानवर होती है। वह बाघ जैसे दिखाती है, उसे लोग प्यार से बाघ की मौसी भी कहते है। पूरी दुनिया में बिल्ली को घरो में पाला जाता है। बिल्ली बच्चो को बहुत अधिक पसंद होती है ।
वह बहुत ही बुध्धिमान और इन्शानो के हाव-भाव को समझती है । बिल्ली की आँखे भूरे रंग की होती है । रात में उसकी दोनों आंखे चमकती है और यह अँधेरा में भी अच्छी तरह से देख सकती है । उसके चार पैर होते है और उसके पंजो में नुकीले नाख़ून होते है ।
बिल्ली के छोटे बच्चे के मुह में 26 दांत होते है और एक वयस्क बिल्ली के मुह में 30 दांत होते है ।
यह इंसानों की तरह ही सर्वहारी है । इसे भोजन में दूध, मांस, मछली, चूहे, रोटी जैसा खाना बहोत पसंद है।
बिल्ली का शिकारी स्टायल
वो बिल्ली जब भी अपने भोजन के लिए शिकार करती है तो दबे पाव चलती है और झट लगाकर शिकार करती है । बिल्ली चार से लेकर पांच बच्चे को जन्म देती है जन्म के समय बच्चे अंधे होते है । और इनकी आँखों का रंग भी नीला होता है । और समय के साथ-साथ यह भी बदल जाता है ।
जापान में बिल्लियों को शुभ माना जाता है । जबकि भारत में बिल्लियों को रास्ता काट जाने पर उसे अशुभ माना जाता है । हलाकि ये एक अन्धविश्वाश है । अमेरिका का सबसे लोकप्रिय पालतू पशु बिल्ली है । संसार भर में सबसे ज्यादा बिल्लिया उत्तरी अमेरिका में पायी जाती है ।
बिल्ली को आराम करना बहुत पसंद होता है यह दिनभर 12 से 14 घंटा सोती रहेती है । इसके सूंघने की की क्षमता काफी ज्यादा होती है यह अपने शिकार को दूर से ही सूंघ लेती है । और इसका शरीर इतना लचीला होता है की यदि ये किसी उची जगह से भी गिर जाए तो इशे कुछ नहीं होता है ।
घर की शान बिल्ली बढाती है । बिल्लिया स्वभाव की बहुत अच्छी, प्यारी होती है । इन्हें हमें प्यार से रखना चाहिए क्योकि यह सिर्फ तुमसे प्यार चाहते है और कुछ नहीं, बदले में यह में इंसानियत का अहसास दिलाते है और हमारी सुरक्षा भी करती है ।
billi se judi ye samany gyan ki jankariya-
- पूरी दुनिया में 500 milliyan से भी ज्यादा बिल्लिया पाली जाती है ।
- बिल्ली और इन्सान लगभग 10,000 वर्षो से एक दुसरे के साथ जुड़े हुए है ।
- बिल्लिया दिन में 12 से 14 या 16 घंटे सोती है ये अपनी पूरी जिंदगी का 70% हिस्सा सोने में बिता देती है ।
- नार्थ अमेरिका और भारत में काली बिल्लियों को badluck माना जाता है । जबकि ब्रिटेन ओस्ट्रेलिया और जापान में काली बिल्लियों को लकी माना जाता है ।
- कुदरती रूप से इनका जीवनकाल लगभग 15 वर्षों का होता है ।
- क्या आप जानते हो बिल्लिया लगभग एक सो तरह की आवाज निकाल पाती है, जब की कुत्ता सिर्फ दस तरह की आवाज निकल पाता है ।
- दुनिया में सबसे ज्यादा बिल्लिया उत्तरी अमेरिका में पाली जाती है । यहाँ 63 milliyan कुत्तो के मुकाबले 73 milliyan बिल्लिया है ।
- ‘डसी’ नाम की बिल्ली ने अपने जीवन में 420 बच्चो को जन्म दिया जबकि वो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है ।
- मिस्र के प्राचीन यूग में बिल्ली को मारने पर मौत की सजा दी जाती थी । चाहे उसने बिल्ली को जानबूझकर नहीं मारा हो,
- हर साल लोग बिल्लियों और कुत्तो को पालने के लिए लाखो रुपैये खर्च कर देते है ।
- बिल्लियाँ, मानव कानों की तरह बहुत ही धीमी और बहुत ही तीव्र आवाज़ों, जैसे कि चूहों वग़ैरह की आवाज, को सुन सकतीं हैं।
- बाक़ी स्तनधारियों की तरह इनकी रंग दृष्टि मनुष्य से काफ़ी कमज़ोर है ।
about cat in hindi
about cat in hindi 10 points
- बिल्लियाँ प्राचीन मिस्र में पूजनीय जानवर थीं, ये वहाँ ही पालतू बनाईं गईं थीं, लेकिन पालतू बनाने के कुछ संकेत पहले घटे “नवपाषण यूग” में भी मिलते हैं।
- विकसित देशों में बिल्लियों को पालतू जानवरों के तौर पर पालने का रिवाज बहुत ज़्यादा है और उनके लिए विशेष ख़ुराक तैयार करने के कारोबार को एक बड़ा उद्योग की हैसियत प्राप्त है ।
- मानव घरों में पायी जाने वाली बिल्ली को गावो में ‘मिनकी’ तथा जंगली बिल्ला को ‘बलारा’ कहते हैं।
- इसका अंग्रेजी में प्रचलित नाम ‘PussyCat’भी है।
- पानी से बिल्ली नफ़रत करती है क्योंकि पानी में भीगने के बाद उनका शरीर सही से काम नहीं करता।
- बिल्लियों की दाई और बाई मुछो पर 12-12 बाल होते है।
- आंखें बिल्ली की बहुत तेज होती है और बिल्ली अँधेरे में भी साफ साफ देख सकती है.आप कह सकते है बिल्ली की नजरो में ‘नाईट विज़न’ होते है।
- रंग बिल्ली को सही दिखाई नहीं देते. बिल्ली को घास लाल रंग का दिखाई देता है।
- मादा बिल्ली अपना लेफ्ट हाथ ज्यादा चलती है जो कि नर बिल्ली अपना राइट हाथ ज्यादा चलती है।
- 230 हड्डिया बिल्ली के शरीर में होती है। इनके मुकाबले इन्सानों के शरीर में केवल 206 हड्डिया होती है।
- बिल्लिया अपनी उचाई से भी सात गुना ज्यादा छलांग लगा सकती है।
information about cat in hindi
- मीठे बिल्ली का स्वाद नहीं ले पाती है।
- सूंघने की शक्ति बिल्ली की इंसान से चौद गुना ज्यादा होती है।
- लोगो का पालतू जानवर बिल्ली के आगे वाले दोनों हाथों में पांच पंजे होते है लेकिन पिछले वाले दोनों पैरो में चार पँजे ही होते है।
- पसीना बिल्ली को केवल उनके पंजो पे ही आता है.बाकि पुरे शरीर पर कही भी पसीना नहीं आता।
- बिल्लिया कम्पन को भांपने में बहुत तेज़ होती है. भूकंप आने से 10 मिनट पहले ही बिल्ली को भूकंप का पता चल जाता है।
- बिल्ली का दिल की धड़कने एक मिनट में 110 से 140 बार धड़कता है। जबकि इंसानो का दिल सिर्फ 72 बार धड़कता है।
- बिल्ली 65 मीटर की उंचाई से गिर जाये तब भी उसे चोट नहीं लगती क्योंकि बिल्ली का शरीर बहुत लचीला होता है।
- एशिया में हर साल लोग 40 लाख बिल्लियो को खा जाते है।
- बिल्ली दौड़ते समय कभी अपना सर नहीं हिलती जब कि इंसान और कुत्ते दौड़ते समय अपना सिर हिलाते है।
- बिल्ली अपने शरीर को चाट चाट कर साफ करती है. और रोजाना अपने शरीर को चाट कर साफ करने के लिए समय देती है।
- इंसान समुद्री पानी नहीं पी सकता लेकिन बिल्ली आसानी से समुद्री पानी पी सकता है. क्योंकि बिल्ली की किडनी समुद्रु पानी को भी फिल्टर कर सकती है।
- बिल्ली का पेशाब अंधेरे में भी चमकता है।
cat in hindi
इन्हें भी पढ़े
1 thought on “about cat in hindi- बिल्ली के बारे में जानकारी”