hanuman chalisa hindi mein: भगवान राम का सबसे बड़ा भक्त वीर हनुमान के प्रसन्न एवम इच्छा मुजब फल प्राप्त करने के लिए हररोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
श्री राम ने हनुमानजी को कलयुग के अंत तक धरती पर ही रहने का आदेश दिया है। हनुमानजी अमर है और धरती पर ही है। वो अपने भक्तो और आराधको पर सदैव कृपालु रहते है। और उनकी हर इच्छा पूरी करते है। हनुमानजी की कृपा से ही तुलसीदासजी को भगवान राम के दर्शन हुए थे।
हनुमानजी के बारे मे यह भी कहा जाता है की जहा कही भी राम कथा होती है, हनुमानजी वहा किसी न किसी रूप में जरुर मौजूद होते है।
हनुमानजी की महिमा और भक्तिकारी स्वरुप को देखते हुए। तुलसीदासजी ने हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा लिखी है।
इस चालीसा का नियमित पाठ वहोत ही सरल और आसन है। लेकिन इसके लाभ है चमत्कारिक,
यहाँ हम पूरी हनुमान चालीसा हिंदी टेक्स में पढ़ते है, संपूर्ण हनुमान चालीसा
hanuman chalisa pdf
shree hanuman chalisa hindi mein
hanuman chalisa in hindi lyrics pdf
हनुमान चालीसा पढ़ने के अद्धभुत और चमत्कारिक फायदे
बुरी आत्माओ भूत प्रेत को भगाए
अगर किसी डरावनी जगह फस जाए और किसी बुरी आत्मा की होने की अनुभूति हो तो हनुमान चालीसा पढने मात्र से आस पास के भूत प्रेत दूर भाग जाते है। वे हर बुरी आत्माओ का नाश कर के लोगो को उससे मुक्ति दिलाते है।
जिन लोगो को रात में डर लगता है या फिर डरावने विचार मन में आते रहते है, उन्हें रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
शनिदेव की ढैय्या और साढ़े साती का प्रभाव कम करे
हनुमान चालीसा का पठन करके आप शनि देव को खुश कर सकते है। और साढ़े साती का प्रभाव कम कर सकते है। असल में एक बार हनुमानजी ने शनि देव की रक्षा की थी। और फिर शनि देव ने खुस होकर यह बोला था की – वो किसी भी हनुमान भक्त का कोई नुकशान नहीं करेंगे। और जो भी हनुमान जी की भक्ति करेगा उसकी शनि की वक्र द्रस्टी में भी ज्यादा हनी नहीं होगी…
राहू के दुष्प्रभाव से मिलेगी मुक्ति
बहोत से लोगो की कुंडली में रहू गृह कुछ बुरे दुष्प्रभाव डालता है और मनुष्य के जीवन को कठिनाइयों और उतर चढाव से भर देता है, ऐसे में नित्य प्रतिदिन या अपनी श्रध्दा अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ और हनुमान भक्ति करने से राहू के दुष्प्रभाव से मुक्ति मिलती है।
आत्मविश्वास बढ़ता है।
हनुमान चालीसा पढ़ने से कोन्फीडेंस यानि के आत्मविश्वाश बढ़ता है, बहुत से हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले लोगो ने इस बात की पृष्टि की है और हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद अपने आत्मविश्वाश को बढ़ा हुआ पाया है।
बल और बुध्धि जागृत होती है
हनुमान चालीसा एक ऐसी कृति है, जो हनुमान जी के माध्यम से व्यक्ति को उसके अंदर विधमान गुणों का बोध कराती है। इसके पाठ और मनन करने से बल बुध्धि जागृत होती है।
हनुमान चालीसा का पठन करने से इन्शान खुद अपनी शक्ति, भक्ति और कर्तव्यों का आंकलन कर सकता है।
दिमांग तेज होता है
हनुमान चालीसा पढ़ने से दिमांग तेज होता है, याददास्त मजबूत होती है और कंसन्ट्रेशन पावर भी बढ़ता है। इस कारण बच्चो को और विद्यार्थियों को इसका पाठ करके इसके लाभ से अपनी बुध्धि का विकार कर सकते है, जिसका असर बच्चो में अवश्य देखने को मिलेगा।
सभी प्रकार के कामो में सफलता
कभी कभी ऐसा होता है की हामारे बहोत प्रयास करने के बावजूद भी हमारे बहोत से काम अटक जाते है, और हम हम्मेसा अपनी किस्मत को कोसते रहते है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से मनुष्य को सभी प्रकार के कामो में सफलता मिलने लगती है। क्योकि हनुमान चालीसा के पाठ से तन और मन में पोजिटिव एनर्जी आ जाती है।
टेन्सन कम होता है, hanuman chalisa hindi mein
आज कल लोगो को बहुत स्ट्रेस रहता है, हर काम की टेन्सन, इतनी टेंशन रहती है की रात में चैन की नींद भी नहीं आती ऐसे में हनुमान चालीसा का पाठ निश्चित ही मानसिक शांति दिलाएगा और स्ट्रेस को कम करेगा।
आर्थिक परेशानी में करे हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान चालीसा में कहा गया है की हनुमान जी अष्ट सिध्धि और नव निधि के दाता है। जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है। उसकी हर मनोकामना हनुमानजी पूरी करते है। चाहे वह धन सबंधी इच्छा ही क्यों न हो। जब कभी भी आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़े मन में हनुमान जी का ध्यान करके हनुमान चालीसा का पाठ करना…
इन्हें भी पढ़े
narad muni stories, देवर्षि नारद की कहानी, jadui tin pashan ki kahani,
संगति का प्रभाव पर कहानी, अच्छी संगति के कारण राजा के पास बुद्धि आने लगी
1 thought on “hanuman chalisa hindi mein lyrics pdf, सम्पूर्ण हनुमान चालीसा पीडीएफ”